आधी रात को जस्टिस मुरलीधर का तबादला, Priyanka Gandhi ने उठाए सवाल

Delhi Violence पर आधी रात को सुनवाई करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस एस. मुरलीधर का ट्रांसफर कर दिया गया है। जस्टिस एस. मुरलीधर ने अपनी सुनवाई के दौरान भकड़ाऊ बयान देने वाले नेताओं पर सख्ती की बात कही थी और दिल्ली पुलिस को भी आड़े हाथ लिया गया था। हालांकि अब उनका ट्रांसफर दिल्ली हाई कोर्ट से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट कर दिया गया है। इस पर Priyanka Gandhi ने सवाल उठाए हैं। Priyanka Gandhi का कहना है कि सरकार न्याय का गला घोंटना चाहती है। आधी रात को ट्रांसफर किया जाना निंदनीय और शर्मनाक है।