चंद्रयान-1 टीम के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर ने कहा- कम हो रहे सूर्य पर काले धब्बे, अब ग्लोबल वाॅर्मिंग के बजाय होगी ग्लोबल कूलिंग
इंदौर. चंद्रयान-1 टीम के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर प्रो. राजमल जैन का कहना है सूर्य पर मौजूद काले धब्बे यानी सन स्पॉट्स की संख्या कम होती जा रही है। 1980 में इनकी संख्या 200 थी, जो 2016 में 114 ही रह गई है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 2023 तक इनकी संख्या 100 से भी कम हो जाएगी। यदि धब्बों की संख्या क…